हापुड़, जून 6 -- मोहल्ला इंद्रा नगर में कार्य करने के दौरान चार लोगों ने पहुंचकर अभद्रता की। जिसके बाद जातिसूचक शब्द बोले और मारपीट कर भुगतने की धमकी देकर भाग निकले। गांव बदरखा निवासी दिनेश ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि वह 4 मई को इंद्रा नगर कॉलोनी में एक भूमि की नींव भर रहा था। तभी दूसरे पक्ष के चार लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। जिसके बाद जातिसूचक शब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीडि़त ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, सच्चाई सामने आने पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...