उरई, नवम्बर 3 -- उरई। शहर के मुहल्ला पटेल नगर में शीतला माता मंदिर के पास निर्माणाधीन मकान में चल रहे काम को देखने गया राजमिस्त्री पैर फिसलने पर पिलर में लगे सरियों पर जा गिरा जिसमें उसके सीने और पेट में सरिया घुस गए। आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे सरियों से बाहर निकाल कर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई और पुलिस में उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर के शांति नगर विद्या मंदिर के पीछे निवासी 60 वर्षीय जितेंद्र कुमार जाटव राजमिस्त्री था। साथ में वह पीओपी काम भी करता था। रविवार को वह एक ठेकेदार के साथ शहर के मुहल्ला पटेल नगर में शीतला माता मंदिर के पास साइड देखने गया था। प्रथम तल पर साइड पीओपी बनाने के लिए वह काम की बात कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला तो वह सीधे जमीन पर निकले पिलर के सरियों पर आ गिरा। ...