बागपत, मार्च 7 -- रमाला गांव के राजमिस्त्री साजिद की हत्या उसके ही सगे भाई ने एक हिस्ट्रीशीटर को छह लाख की सुपारी देकर कराई थी। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के साथी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। आरोपी शुभम को गुरुवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया। शुभम को पुलिस ने एक दिन पूर्व बुधवार को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पूछताछ में उसने हत्या की पूरी साजिश उजागर कर दी थी। इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पूरा राजफाश करेगी। इनकी धरपकड को दबिश जारी है। पुलिस जांच में सामने आया कि साजिद की हत्या उसके बड़े भाई कासिम ने करवाई थी। हिस्ट्रीशीटर विपुल को छह लाख रुपये की सुपारी देकर वारदात को अंजाम दिलवाया गया था। 18 फरवरी को साजिद को एक युवक के जरिए बुलाया ...