बागपत, मई 9 -- कस्बे में पाठशाला मार्ग पर डम्फर की टक्कर से राजमिस्त्री की मौत के मामले में गुरूवार को परिजनों ने कोतवाली पर प्रदर्शन कर हंगामा किया। डम्फर चालक की गिरफतारी कर कार्रवाई की मांग की। मंगलवार को कस्बे की नाला पार बस्ती का 29 वर्षीय राजमिस्त्री गौरव बाइक से मीरपुर गांव एक शादी में शामिल होने जा रहा था। नाले से आगे बडे तालाब के पास मिटटी से भरे डम्फर ने उसे कुचल दिया था। उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। गुरूवार को मृतक गौरव की पत्नी पूजा के साथ परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन कर हंगामा काटा। मृतक की पत्नी पूजा ने आरोपी अवैध मिटटी खनन करने वाले डम्फर चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर में डम्फर चालक का नाम भी बताया है। कोतवाली प्रभारी ने उनको निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में तेजपाल, सत...