फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 8 -- कायमगंज, संवाददाता शिवरईमठ गांव में मजदूरी के रुपए मांगने गए रक्षपाल की हत्या ने न सिर्फ उसके परिवार को झकझोर दिया, बल्कि पूरे इलाके को सोचने पर मजबूर कर दिया है। बाग में पड़ा शव, गले पर रगड़ के निशान और परिजनों के आरोप गहरी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक रक्षपाल एक मेहनतकश राजमिस्त्री था। वह गांव के ही भारत के घर मजदूरी के रुपए लेने गया था, लेकिन वहां से लौटने की बजाय उसका शव श्याम सिंह के बाग में मिला। परिजनों का दावा है कि भारत और दो अज्ञात लोगों ने मिलकर रक्षपाल की हत्या की है। लोगों के मन में यह सवाल खड़ा हो रहा है कि सिर्फ मजदूरी मांगने पर इतना बड़ा विवाद क्यों हुआ? । रक्षपाल की गले पर रगड़ के निशान इस ओर इशारा करते हैं कि उसे गला घोंटकर मारा गया। यदि यह मामला अचानक गुस्से में की गई...