काशीपुर, दिसम्बर 13 -- काशीपुर। कार की चपेट में आकर हुई राजमिस्त्री की मौत के मामले में पुलिस ने भाई की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम शिवलालपुर अमरझंडा निवासी समरपाल पुत्र स्व. भजन सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीते आठ दिसंबर को उसका भाई रामनगर रोड पर फ्लाईओवर के पास एक अस्पताल का बोर्ड लगाने के लिए गड्ढा कर रहा था। इस दौरान एक कार चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए उसके भाई को टक्कर मार दी। एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय से रेफर होने के बाद रास्ते में उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...