संतकबीरनगर, अगस्त 9 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। पुरानी रंजिश को लेकर बीते दिनों एक राजमिस्त्री को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल राजमिस्त्री की तहरीर पर शुक्रवार को पुलिस ने तीन हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में पुलिस को दी गई तहरीर में धनघटा थाना क्षेत्र के रीठा गांव निवासी रामदरश पुत्र रामअवध ने बताया कि राजमिस्त्री का कार्य करने के चलते वह अकसर शाम को देर से घर जाता है। दो अगस्त की शाम करीब 6.30 बजे वह घर जा रहा था तो रास्ते में प्राथमिक विद्यालय महेसरपुर के समीप पुरानी रंजिश को लेकर घात लगाकर बैठे गांव निवासी रामअचल पुत्र रामअवध, सुग्रीव पुत्र रामअचल तथा गंगोत्री देवी पत्नी रामअचल उसे देखते ही भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने हमलावर रामअचल, सुग्रीव और ग...