अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- गोंडा (अलीगढ़), संवाददाता। क्षेत्र के गांव रफायतपुर में राजमिस्त्री की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसलिए राजमिस्त्री को योजनाबद्ध तरीके से रास्ते से हटा दिया। एसपी देहात अमृत जैन ने सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेसवार्ता में बताया कि गोंडा क्षेत्र के गांव कलुआ निवासी 30 वर्षीय रिंकू पुत्र हरप्रसाद की शनिवार रात को बाइक सवार युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह अपनी पत्नी ब्रजेश को दवा दिलाकर लौट रहे थे। साथ में बच्ची भी थी। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सीओ इगलास महेश कुमार के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई गईं। शक के आधार पर पत्नी बृजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने जुर्म कबूल कर लिया...