अमरोहा, दिसम्बर 16 -- मकान पर प्लास्टर करते वक्त नजदीक से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आकर राजमिस्त्री की मौत के मामले में सोमवार देर रात तक कोतवाली में परिजनों ने हंगामा किया। बाद में मकान मालिक व ठेकेदार से समझौता होने के बाद तहरीर वापस ले ली गई। अब बिजली विभाग को हादसे के लिए जिम्मेदार मानते हुए तहरीर दी गई है। हंगामा खत्म होने के बाद ही शव पोस्टमार्टम को भेजा जा सका। जानकारी के मुताबिक, गजरौला थाना क्षेत्र के गांव रहमापुर खालसा निवासी 35 वर्षीय संजीव कुमार जाटव पुत्र दयाराम जाटव सोमवार दोपहर नगर की राजपूत कॉलोनी निवासी व्यक्ति के मकान पर प्लास्टर करने का काम कर रहा था। नजदीक से गुजर रही हाईटेंशन बिजली लाइन से इस दौरान संजीव के हाथ में पकड़ी गई अल्युमिनियम की फंटी छू गई। करंट के संपर्क में आने से संजीव बुरी तरह झुलस गया। उस...