पटना, नवम्बर 10 -- दानापुर दियारा क्षेत्र के मानस नया पानापुर 42 पट्टी में रविवार की देर रात मकान की छत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। मारे गए राजमिस्त्री और उसके परिवार के पांच लोगों के शवों को सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया। वहां शवों को देखने के लिए परिजन और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हादसे में बाल-बाल बचे राजमिस्त्री के बड़े भाई मोहम्मद सुबराती अली ने बताया कि घटना के वक्त वह बगल में झोपड़ीनुमा घर में सो रहे थे। तभी छत गिरने की जोर की आवाज हुई। भाई और बच्चे की चीख के बाद सन्नाटा पसर गया। बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि भाई का घर ढहा हुआ है और चारों ओर धूल का गुब्बार फैला था। मलबे में बबलू खान और उसके परिजनों के शव पड़े हुए थे। पोस्टमार्टम के बाद एम्बुलेंस से शव को पानापुर ले जाया गया, वहां भाई और प...