महोबा, नवम्बर 24 -- राजमार्ग में बस की टक्कर से बाइक सवार ससुर दमाद घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। महोबकंठ थाना के गांव बसरिया निवासी 58 वर्षीय शंकर बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मी है। सोमवार को वह अपने दामाद श्रीपत से साथ बाइक से जा रहा था। झांसी मिर्जापुर राजमार्ग में महुआ मोड़ के पास बस ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...