महोबा, जून 4 -- महोबा। संवाददाता धर्म नगरी से लौट रहे दर्शनाथियों की कार राजमार्ग में असंतुलित होकर पेड़ से भिड़ गई। दुर्घटना में दंपित की मौत हो गई जबकि मृतक की बहन और बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए। दंपति के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया। हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया है। जिले की सीमा क्षेत्र से लगे मप्र के छतरपुर जिले के किशनगढ़ निवासी सतीश खरे अपनी पत्नी रश्मि खरे तथा शांतिनगर सिविल लाइन छतरपुर निवासी बहनोई रमाकांत, बहन संगीता पत्नी रमाकांत के साथ कार से धर्मनगरी चित्रकूट दर्शन को गए थे। बुधवार को सुबह कार से वापस छतरपुर जाते समय कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में कार श्रीनगर थाना के कैमाहा के पास असंतुलित होकर पेड़ से भिड़ गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक सतीश को सुबह के समय झपकी आने से कार का संतुलन बिगड़ गया। दुर्घटना ...