महोबा, जनवरी 14 -- खन्ना, संवाददाता। राजमार्ग में ट्रक और डंपर में आमने सामने भिड़त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि डंपर चालक और खलासी घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है। शव को जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया गया है। परिजनों के आने पर पंचनामा भर पंचनामा की कार्रवाई होगी। मंगलवार की सुबह कानपुर सागर राजमार्ग में विद्युत सब स्टेशन के पास ट्रक और डंपर की भिड़त हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तमिलनाडू के पखंडू सलेम गांव निवासी 45 वर्षीय कुप्पू समी पुत्र कोजहा नथा समी कानपुर से ट्रक में हेलमेट लेकर जा रहा था। जबकि डंपर कबरई से गिट लेकर कानपुर की ओर जा रहा था। दुर्घटना में ट्रक चालक कुप्पू समी की मौत हो गई। डंपर चालक उन्नाव जिला के रवकरन...