महोबा, दिसम्बर 22 -- महोबा, संवाददाता। राजमार्ग में तेज गति से जा रहे डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया। अनियंत्रित डंपर कार को टक्कर मारते हुए बिजली के पोल से भिड़ गया। दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गई। आक्रोशित लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर हंगामा काटा और डंपर चालक की जमकर पिटाई की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है। शहर के सुभाष नगर निवासी 35 वर्षीय राजाबाबू पुत्र कालका प्रसाद कबरई में क्रशर में काम कर परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार को देर रात्रि को वह घर लौट रहा था। कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में साहू पंप के पास तेज गति से जा रहे डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया। दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। डंपर कार मैकेनिक की दुकान में घुस गया जिससे एक...