महोबा, अक्टूबर 14 -- महोबा, संवाददाता। राजमार्ग में तेज गति से जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक में सवार चार छात्र घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया , जबकि एक छात्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । दो को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पनवाड़ी कस्बा में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र किराए से मकान रहकर पढ़ाई करते हैं। सोमवार की रात्रि बाइक में सवार हो चार दोस्त जा रहे थे। झांसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में रिवई मोड़ के पास ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार चारों छात्र घायल हो गए। राहगीरों मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने 18 वर्षीय आकाश को म...