महोबा, नवम्बर 24 -- पनवाड़ी, संवाददाता। राजमार्ग में चार पहिया वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। मृतक के चाचा सहित तीन लोग लोग दुर्घटना में घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। कुलपहाड़ निवासी 40 वर्षीय दयाराम अपने भतीजे 25 वर्षीय पुष्पेंद्र के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पनवाड़ी जा रहे थे। रास्ता झांसी मिर्जापुर राजमार्ग में पठारी पुलिया के पास तेज गति से आ रहे वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार पुष्पेंद्र की मौके पर मौत हो गई। चाचा दयाराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया। कार सवार 30 वर्षीय दीपेंद्र को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। जबकि अजय निवासी नई बस्ती महोबा रोड पनवाडी का उपचार किया जा रहा है। घटना से मृतक के परिजनों मे...