बगहा, सितम्बर 16 -- बैरिया/श्रीनगर,एक संवाददाता। मनुआपूल- सेवरही एनएच निर्माण में भू स्वामी की पड़ रही जमीन का उचित मुवावजा नही मिलने से आक्रोशित सैकड़ों किसानों ने सोमवार को पटजिरवा वार्ड नंबर 2 में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए रविकांत प्रसाद कुशवाहा, साहब यादव, मधुसूदन प्रसाद कुशवाहा, दिनेश प्रसाद ,कृष्ण यादव ,मुकुल यादव ,लालजी पंडित, मुन्ना कुशवाहा ,प्रमोद कुशवाहा, नंदलाल यादव ,जीतन राम, गौरीशंकर राम ,नौशाद आलम ,दीनानाथ प्रसाद, आदि दर्जनों किसानों का कहना है कि हम हम सभी रैयतों का जमीन मौजा थाना संख्या 107 में है। जिससे होकर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 727 एए मनुआपूल झ्रबेतिया एनएच 730 का निर्माण होना है। रविवार को हम सभी रैयतों को नोटिस तामील कराया गया। जिसमें हम लोगों का जमीन का बहुत ही कम मूल्य लगाया गया है। बहुत लोगों का घर, बगीचा ...