देहरादून, दिसम्बर 2 -- नई टिहरी। कांग्रेसियों ने बोराडी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवस्थित शराब के ठेके के समक्ष सांकेतिक धरना दिया। कांग्रेस ने मांग की है कि राजमार्ग पर शराब का ठेका दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। इसलिए इसे यहां से हटाया जाए। अगर शराब के ठेका को नहीं हटाया गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पवार सहित दर्जनों मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...