प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 9 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लीलापुर थाना क्षेत्र के हंडौर के पास शुक्रवार रात लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर प्रतापगढ़ की तरफ से रायबरेली की तरफ जा रहा डंपर बेकाबू हो गया। बेकाबू डंपर राजमार्ग किनारे खड़ी डीसीएम से टकरा गया। टक्कर में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, टक्कर में डंपर और डीसीएम में कोई हताहत नहीं हुआ। डीसीएम में सो रहे ड्राइवर और खलासी को मामूली चोट आई। सूचना पाकर लीलापुर पुलिस पहुंची और ड्राइवर व खलासी को लालगंज ट्रामा सेंटर भेजा। एसओ मनोज पांडेय ने कहा कि टक्कर में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। डीसीएम के चालक और खलासी को मामूली चोट आई थी। मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...