गंगापार, नवम्बर 18 -- भारतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भारतगंज- प्रतापपुर ( बीपी) राजमार्ग पर पीडब्ल्यूडी सड़क को क्रॉस करते हुए नाबदान का गंदा पानी लगातार बह रहा है, जिससे राहगीरों और वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या भारतगंज और महुवारी खुर्द की सीमा पर स्थित है, जहां सड़क के पूरब के तरफ़ बने मकानों का गंदा पानी सीधे सड़क पर बह रहा है। मकान मालिकों द्वारा नाबदान का पानी सड़क पर छोड़े जाने से सड़क की सतह उखड़ गई है और जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं। गड्ढों में जमा गंदा पानी वाहनों के गुजरने पर उछलकर पैदल चलने वालों पर पड़ता है, जिससे उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं और यातायात में भी बाधा उत्पन्न होती है। पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से स्थिति दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है। बीपी मार्ग पर आवागमन करने वाले स्कूली ब...