मऊ, मई 31 -- पहसा। रतनपुरा ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत राजमार्ग संख्या-34 पर स्थित पहसा बाजार से लगभग एक किमी पूरब तरफ स्थित गड़वा मोड़ के पास विगत एक सप्ताह से गिट्टियों का ढेर सड़क के काफी हिस्से तक फैला हुआ है, जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। क्षेत्रीय लोगों ने रोष जताते हुए संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब सड़क पर बिखरी गिट्टी को हटाने की मांग की है। आवागमन के दृष्टिकोण से अत्यंत व्यस्त एवं महत्वपूर्ण राजमार्ग संख्या-34 पर बड़ी संख्या में ट्रेलर, बस, ट्रक एवं अन्य सवारी और मालवाहक वाहन दिन-रात फर्राटा भरते हैं। ऐसे मार्ग पर इस तरह की लापरवाही के गंभीर दुष्परिणाम हो सकते हैं। यहां सड़क पर तीव्र मोड़ भी है, जहां से गड़वा गांव में जाने के लिए सड़क जाती है। लगभग एक माह पूर्व इसी स्थान पर एक ट्रेलर ने बाइक सवार महिला पुर...