गंगापार, मई 21 -- वीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर भारतगंज कस्बे में सड़क के किनारे रखे बड़े ट्रांसफार्मर और ट्रांसफार्मर के पास विद्युत तारों के जाल के चलते बड़ी घटना घटित हो सकती है। भारतगंज विद्युत उपकेंद्र से संबंधित वीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर भारतगंज मांडा रोड मार्ग के किनारे सड़क पर ही रखे 400 केवीए के बड़े ट्रांसफार्मर व ट्रांसफार्मर के आसपास जर्जर तारों के जाल के चलते कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है। कस्बे के तमाम लोगों ने बताया कि 400 केवीए के इस ट्रांसफार्मर के लिए एक प्लेटफार्म भी काफी दिनों से बना है, लेकिन फिर भी ट्रांसफार्मर जर्जर विद्युत तारों के घेरे में जमीन पर पड़ा है। अक्सर ट्रांसफार्मर के तेल रिसाव के दौरान धुआं निकलता रहता है, जिससे कही भी भीषण गर्मी में आगजनी की बड़ी घटना घटित हो सकती है। मामले में एसडीओ उत्कर्ष चंद्रा ने...