हाथरस, नवम्बर 8 -- राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवारा पशुओं की वजह से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आवारा पशुओं की वजह से सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा देते है। तो वहीं तमाम दिव्यांग हो जाते है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने आवारा पशुओं को लेकर निर्णय दिया कि राज्य सरकार आठ सप्ताह के अंदर राष्ट्रीय राजमार्गों से आवारा पशुओं को हटाकर गौ आश्रय में पुनविस्थापित कराए। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अब लोगों की आस जगी है। आवारा पशुओं के सड़कों और राजमार्गों पर विचरण करने से तमाम परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ता है। हर साल तमाम लोग आवारा पशुओं के हमलों से घायल हो जाते है,तो तमाम लोगों की जान चली जाती है। आवारा पशुओं को सड़कों व राजमार्गों से हटाए जाने के लिए तमाम प्रयास लोगों के स्तर से किए जा चुके है। प्रशासनिक और नगर प...