साहिबगंज, नवम्बर 23 -- साहिबगंज। ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वधान में सिदो-कान्हू स्टेडियम में चल रहे अंडर-16 ज़िला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत रविवार को माही स्पोर्ट्स ब्लू बनाम राजमहल स्पोर्टिंग क्लब के बीच मैच खेला गया। माही स्पोर्ट्स ब्लू ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए राजमहल स्पोर्टिंग क्लब ने 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। अंश राय ने 42, स्वयं साहा ने 52, हजरत शेख ने 68 रन की पारी खेली। माही स्पोर्ट्स ब्लू के गेंदबाज ज्ञान राज ने 2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी माही स्पोर्ट्स ब्लू की टीम 19.4 ओवर में 64 रन बना कर ऑल आउट हो गई। अयान वसीम ने 10 व गौरव गुप्ता ने 11 रन की पारी खेली। राजमहल स्पोर्टिंग क्लब कब गेंदबाज राहुल ने 3, राजकुमार व हजरत शेख ने 2-2 विकेट लिए। राजमहल स्पो...