गोड्डा, नवम्बर 17 -- ललमटिया। राजमहल सांसद विजय हांसदा ने रविवार को लालमटिया क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के क्रम में सांसद विजय हांसदा के साथ सांसद प्रतिनिधि मानस दत्ता, बोआरीजोर प्रखंड अध्यक्ष सुनील मरांडी, अब्दुल्ला अंसारी, जमशेद अंसारी आदि झामुमो कार्यकर्ता साथ चल रहे थे। दौरे के क्रम सर्वप्रथम सांसद विजय हांसदा ईसीएल की राजमहल परियोजना के सीएचपी पहुंचे जहां सीएचपी में ठेका मजदूरों से मिले। ठेका मजदूरों ने सांसद विजय हांसदा का गर्म जोशी के साथ माला पहनकर स्वागत किया। इस मौके पर ईसीएल के प्रबंधक कार्मिक प्रणव कुमार एपीएम मनोज इमानवेल टुडू मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित सांसद विजय हांसदा के समक्ष सीएचपी के ठेका मजदूरों ने अपनी पांच सूत्री मांग को रखा मांगों में सीएमपीएफ का अपडेट, हॉलीडे काम करा कर वेतन नहीं देने, वर्क डे 312 घटा...