साहिबगंज, नवम्बर 18 -- तालझारी/राजमहल। तालझारी व राजमहल प्रखंडों के तहत करीब आधे दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण डीएसई कुमार हर्ष ने किया। मौके पर उन्होंने यूएमएस कसबा, यूपीएस सैद बाजार, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, यूएमएस फूलबड़िया, मॉडल स्कूल सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों, छात्र उपस्थिति, मध्याह्न भोजन व्यवस्था, आधारभूत संरचना व शिक्षकों की उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा की गई। निरीक्षण के क्रम में संबंधित शिक्षकों को नियमित रूप से कक्षाएं संचालित करने तथा समय पर विद्यालय आने का स्पष्ट निर्देश दिये। विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति में और सुधार लाने के लिए जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, अभिभावक व समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने को कहा गया। डीएसई ने निर्देश दिया कि विद्यार्थियों...