साहिबगंज, जुलाई 16 -- राजमहल, प्रतिनिधि। क्षेत्रीय विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने क्षेत्र की विभिन्न समस्या को लेकर राज्य सरकार के नगर विकास मंत्री सुदीप्त कुमार सोनू से मंगलवार को रांची स्थित उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण विषयों को लेकर मंत्री को अवगत कराया गया है मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास करना ही उनका पहली प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...