मुरादाबाद, अक्टूबर 2 -- नगर व देहात क्षेत्र में विजयदशमी का पर्व गुरुवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस बीच घरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। राजमहल रुस्तमनगर सहसपुर में पूर्व मंत्री रानी रीना कुमारी व उनके पुत्र युवराज दिग्विजय सिंह ने परिवार के साथ परंपरागत तौर पर विशेष पूजा अर्चना की, यहां पर शास्त्र का पूजन भी किया गया । स्योड़ारा के सुंदर महल में भी दशहरे पर पूजन कार्यक्रम हुआ। जिसमें गन्ना विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष कुंवर कपिल राज सिंह यादव ने वही खातों व अस्त्र-शस्त्र की विशेष पूजा की। सुंदर महल में पूजा अर्चना पुरोहित पंडित गोपाल व्यास ने कराई। बिलारी के प्राचीन झंडा चौक पर प्राचीन झंडे का क्षत्रिय समाज के लोगों ने पूजा अर्चना करने के बाद उसका नवीनीकरण किया और विशेष पूजा अर्चना कराई गई। इसके अलावा अखिल भारतीय ब्राह्मण मंच के प्रद...