साहिबगंज, सितम्बर 29 -- राजमहल। मुरली स्थित मॉडल डिग्री कॉलेज में प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह की पहल पर नीड बेस्ड सहायक प्राध्यापक डॉ. अभिमन्यु कुमार (इतिहास विभाग) एवं डॉ. मुहम्मद जावेद (राजनीति विज्ञान विभाग) के सम्मान में एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। विश्वविद्यालय के आदेश पर दोनों प्राध्यापकों को अपने-अपने मूल कॉलेजों में योगदान देने का निर्देश प्राप्त हुआ है। मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समारोह में वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ. रमजान अली, हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार तथा अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ. विवेक कुमार महतो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए दोनों प्राध्यापकों के शैक्षणिक योगदान एवं समर्पण की सराहना की। प्राचार्य डॉ. रणजीत ...