साहिबगंज, मई 26 -- राजमहल, प्रतिनिधि। बदलते मौसम के साथ क्षेत्र में एक बार फिर डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है। रविवार को अनुमंडल अस्पताल में डायरिया से पीड़ित चार मरीज को भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की देखरेख में इन मरीजों का इलाज चल रहा है। अस्पताल के प्रभारी (प्रभार) उपाधीक्षक डॉक्टर सादिक अंसारी ने बताया कि बदलते मौसम के चलते डायरिया, दस्त क्षेत्र में फैल रहा है। लगातार डायरिया के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। हालांकि सभी का इलाज किया जा रहा है। पर्याप्त रूप से डायरिया से संबंधित दवा, ओआरएस एवं सलाइन आदि अस्पताल में उपलब्ध है। अस्पताल में मरीजों को आवश्यक व्यवस्था दी जा रही है। पिछले कई दिनों से लगातार डायरिया के मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...