गोड्डा, अक्टूबर 15 -- ललमटिया, प्रतिनिधि। ईसीएल की राजमहल परियोजना ललमटिया कोयला खदान क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए.एन.नायक के प्रयास से फोग केनन मशीन एवं स्वीपिंग मशीन राजमहल परियोजना में लाया गया है। जहां मंगलवार को सर्वप्रथम राजमहल परियोजना के ओसीपी कार्यालय स्थित 190 शेक्सन में दो मशीन क्रमश: लगभग 41 लाख की लागत वाली फोग केनन मशीन एवं 30 लाख की लागत वाली स्वीपींग मशीन का उद्घाटन राजमहल परियोजना के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए.एन.नायक ने विधिवत फीता काटकर तथा नारियल फोड़ कर किया। इस अवसर पर जीएम ऑपरेशन सतीश मुरारी, एरिया इंजीनियर एक्सावेशन जी के सिंह, 190 के अजीत सिंह, एग्जेलरी सेक्शन के सुवेंदु होरो, सिविल इंजीनियर संजीव कुमार, शिवली आलम, पर्यावरण के डिप्टी मैनेजर गणेश कुमार, कमलेश कुमार, प्रवीण कुमार,...