गोड्डा, जून 1 -- महागामा , एक संवाददाता। रविवार को महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीते 27 मई की रात्रि में राजमहल परियोजना (ईसीएल), ललमटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़पुर गांव में खनन कार्य के दौरान कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा गोलीबारी की गई थी। इस घटना का उद्देश्य खनन कार्य में बाधा डालना एवं मजदूरों पर हमला करना था। गोलीबारी की इस वारदात में ईसीएल का एक कर्मी घायल हो गया था। इस संबंध में ललमटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।घटना के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देश पर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया। गठित टीम ने मानवीय सूचनाओं एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर त्वर...