गोड्डा, अक्टूबर 21 -- ललमटिया क्षेत्र में मां काली पूजा विधि विधान से हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ईसीएल की राजमहल परियोजना के क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए एन नायक, जीएम ऑपरेशन सतीश मुरारी, ओसीपी मैनेजर ओ पी चौधरी, प्रणव कुमार,सुनील सिंह,रामसुंदर महतो आदि ने ललमटिया स्थित राजमहल परियोजना द्वारा स्थापित प्राचीन काली मंदिर व राजमहल परियोजना के ओसीसी कार्यालय स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना की गई इस मौके पर राजमहल परियोजना के पदाधिकारी ने अपने-अपने सुख समृद्धि के साथ-साथ राजमहल परियोजना आगे बढ़े इसके लिए मां काली से कामना किया। मान्यता है कि ललमटिया स्थित काली मंदिर में पूजा करने से लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है इसके पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा काली मंदिर में पूजा कराया जाता था ईसीएल की राजमहल परियोजना के आरंभ होने के बाद से ईसीएल...