साहिबगंज, जुलाई 30 -- राजमहल, प्रतिनिधि।न्यायालय परिसर के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल की चोरी हो जाने से अफरा-तफरी मच गई। बाइक मालिक ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, लखीपुर निवासी इब्राहिम शेख अपनी टीवीएस अपाचे JH18E 4459) बाइक से निजी कार्य के लिए न्यायालय आया था। कार्य समाप्ति के बाद जब वह बाहर निकला तो बाइक मौके से गायब मिली। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी बाइक नहीं मिलने पर इब्राहिम ने न्यायालय परिसर के बाहर सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे चोर की पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा। वहीं, पीड़ित द्वारा थाने में लिखित आवेदन देने की प्रक्र...