गोड्डा, नवम्बर 17 -- ललमटिया। 16 नवंबर 2025 को माइंस रेस्क्यू डे राजमहल क्षेत्र में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। यह अवसर पर जसवंत सिंह गिल द्वारा किए गए ऐतिहासिक एवं साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन की स्मृति को समर्पित है। इस कार्यक्रम का आयोजन ए. एन. नायक, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, राजमहल क्षेत्र के मार्गदर्शन में किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत स्व. श्री गिल को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हुई। उनके द्वारा वर्ष 1989 में रानीगंज कोलफील्ड में किए गए अद्वितीय बचाव अभियान का विस्तृत विवरण सभा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस वीरतापूर्ण घटना ने न केवल खदान बचाव कार्यों के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ा, बल्कि साहस, निष्ठा और तकनीकी दक्षता का सर्वोच्च उदाहरण भी स्थापित किया।इस अवसर पर निम्न गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे। दिनेश शर्मा, महाप्रबंधक (ऑपरे...