गंगापार, जून 19 -- मांडा राजमहल के चारों ओर प्राचीन काल से बना नाला अवैध कब्जों के चलते सिमट गया और मांडा खास चौराहे के समीप कूड़ा करकट से भर गया। बरसात पूर्व सफाई न होने पर तमाम मकान धराशायी होने की आशंका से नाले के किनारे बसे लोगों में काफी भय है। आधा से अधिक नाले पर अवैध कब्जा करके तमाम लोगों ने अपने मकान बना लिये हैं। मांडा राजमहल के चारों ओर सुरक्षात्मक नजरिये से प्राचीन काल से चार किमी की परिधि में बड़ा नाला बनाया गया था। नाले और राजमहल के बीच भारी मात्रा में मोहल्ला स्तर पर मिश्रित आबादी बसाई गयी थी। बड़े बुजुर्गों का कहना है कि वाह्य आक्रमण के समय राजमहल के परिधि में फैले इस विशाल नाले में पानी भरवा दिया जाता था। राजमहल मांडा के पूरब व पश्चिम दिशा में दो पुल बनाये गए थे, जहाँ राजमहल के सैनिक वाह्य आक्रमण के समय मोर्चा लेते थे। धीर...