साहिबगंज, अक्टूबर 19 -- राजमहल। राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने राजमहल के कई छठ घाटों का निरीक्षण रविवार को किया। उनके साथ एसडीओ सदानंद महतो भी थे। विधायक व एसडीओ ने राजमहल के सूर्यदेव घाट, फेरी घाट, बर्मन कॉलोनी घाट, रामघाट, हनुमान घाट, संगत घाट, काली घाट, बजरंग घाट, नौवगच्छी आदि घाटों को देखा। कई घाटों की स्थिति काफी खराब देखी। इसे लेकर उन्होंने निर्देश दिया की श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। घाटों को दुरूस्त करने को लेकर एसडीओ सदानंद महतो से विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया। मौके पर मौजूद नपं के नगर प्रशासक को निर्देश दिया कि पानी में बैरिकैडिंग करावें, बालू समतल कराने आदि करने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा की जहां कमी दिखे उसे फौरन दुरुस्त किया जाये। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ,थाना प्रभारी हसनैन ...