साहिबगंज, दिसम्बर 5 -- राजमहल। राजमहल अनुमंडल अधिवक्ता संघ का वर्ष 2025-27 के चुनाव पांच दिसंबर शुक्रवार को पूर्वाह्न 10:30 से चुनाव पर्यवेक्षक धर्मेंद्र नारायण (झारखंड राज्य विधिक परिषद सदस्य)के उपस्थिति में प्रारंभ किया गया एवं 1:30 बजे अपराह्न तक मतदान मतदाता द्वारा किया गया।अध्यक्ष पद के लिए कुल चार उम्मीदवार क्रमश: मणिलाल मंडल, सुल्तान अहमद, विनय कुमार साहा व मोहम्मद सईद चुनाव मैदान में है। उपाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार अनिल सिंह एवं मोहम्मद जहीर शेख चुनाव मैदान में थे। सचिव (प्रशासनिक) पद के लिए दिलीप कुमार साहा, एवं निरंजन कुमार सरकार कुल दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े थे। संयुक्त सचिव पद के लिए मनीर आलम एवं मोहम्मद रेजाउल शेख चुनाव मैदान में खड़े थे। कोषाध्यक्ष पद के लिए एक ही उम्मीदवार रूपेश कुमार पूर्व में ही निर्विरोध जीत...