साहिबगंज, सितम्बर 5 -- मंगलहाट (राजमहल)। सड़क हादसे में एक बच्ची व अधेड़ की मौत की घटना को लेकर जारी राजमहल-साहिबगंज एनएच 80 जाम करीब 20 घंटे के बाद शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे समाप्त हुआ। इस बीच एनएच पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही । वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामाना करना पड़ा। ग्रामीणों के मुताबिक चित्रलेखा नामक बच्ची को धक्का मारने के बाद भाग रहे बाइक सवार ने राजमहल थाना क्षेत्र के सेलमपुर गांव में सड़क पार कर रहे एक दूसरे व्यक्ति को गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे धक्का मार दिया। हादसे के बाद बाइक चालक भी वहीं गिरकर पड़ा। हादसे में मांगन मंडल(50) नामक व्यक्ति गंभीर चोट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल बच्ची भी इलाज के लिए बंगाल के मालदा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे में बाइक चालक बाबर अंसारी व बा...