साहिबगंज, जून 21 -- राजमहल, प्रतिनिधि शहर के नया बाजार मोहल्ले में बीते शुक्रवार की देर शाम अधेड़ उम्र की महिला ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार सुधीर रजक की पत्नी द्रोपदी देवी (50) का शव घर के पीछे बगीचा में आम के पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक के पुत्र पंकज कुमार ने बताया कि उनके पापा दिव्यांग है । *घटना के समय वह (पंकज ) काम करने गया था। शाम करीब 6:30 बजे जब घर लौटा तो मां घर पर नहीं मिली। इसपर उसने अपनी पत्नी से पूछा तो बताया कहीं आस पास गई होगी। काफी देर तक नहीं लौटने पर मां को ढुंढने लगा। इसबीच कुछ लोगों की नजर पास के बगीचे में पेड़ से फंदे से लटकती द्रौपदी देवी पर गई। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत परिजनों को दी । मोहल्ले के लोगों की मदद से द्रौपदी देवी को फंदे से उतारा गया और आनन-फानन में इलाज के अस्पताल लाया गया। चिक...