देहरादून, अक्टूबर 2 -- राजभवन में गुरुवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने ध्यान-योग केंद्र का शुभारंभ किया गया। उन्होंने स्वस्थ जीवन का संदेश दिया और कहा कि योग को हमें अपने दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। राज्यपाल ने ध्यान-योग केंद्र की स्थापना की पहल को स्वस्थ जीवन की दिशा में ठोस पहल करार दिया। उन्होंने कहा कि योग से मन, मस्तिष्क और शरीर तीनों में संतुलन स्थापित होता है, जो जीवन को सकारात्मक दिशा देता है। राज्यपाल ने वर्तमान की भागदौड़ भरी जीवनशैली का जिक्र करते हुए कहा कि योग सभी के लिए आवश्यक है, क्योंकि इसके माध्यम से तनाव, चिंता और कई रोगों का समाधान संभव है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राजभवन में शुरू हुआ यह योग-ध्यान केंद्र पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य, संतुलन और सकारात्मकता का संदेश प्रसारित करेगा। उन्ह...