कोलकाता, नवम्बर 17 -- बिहार के बाद बंगाल में फिलहाल चुनाव आयोग की ओर से चल रहे विशेष गहन पुनर्निरीक्षण पर बवाल मचा है। टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए मशहूर रहे हैं और अब ऐसे ही बोल पर उनका विवाद बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस से छिड़ गया है। गवर्नर ने SIR का समर्थन करते हुए कहा था कि यदि लोगों के बीच इसे लेकर कोई कन्फ्यूजन है तो हमें उन्हें बताना चाहिए कि कैसे यह प्रक्रिया देश में चुनावी सिस्टम को साफ करेगी। इससे चुनाव फ्री एंड फेयर माहौल में हो सकेंगे। बिहार ने इसे साबित किया है और मुझे पूरी विश्वास है कि बंगाल के लोग भी इसे स्वीकार करेंगे। इसी पर रिएक्शन देते हुए टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने राजभवन पर आरोप लगा दिया था। उनका कहना था कि भाजपा के अपराधियों को राजभवन में शरण दी जाती है। उन्होंने कहा था, 'पहले ...