भागलपुर, जून 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के एक पीजी विभाग में शिक्षक पर छात्रा ने गलत नीयत से कम नंबर देने वाले आरोप की शिकायत राजभवन को भेजी गई है। पीड़ित छात्रा ने राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्म्द खान को लिखित शिकायत भेजी है। दरअसल, विवि स्तर पर शिकायत मिलने पर कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने तत्काल जांच कमेटी का गठन कर दिया था। कमेटी ने अपने स्तर से मामले की जांच की, लेकिन एक सदस्य के अवकाश पर चले जाने के कारण रिपोर्ट पूरी नहीं हुई है। जिससे विवि स्तर पर किसी तरह का निर्णय नहीं लिया जा सका है। इस वजह से छात्रा ने राजभवन को शिकायत की है। इस मामले को लेकर अभाविप के छात्र नेता कुणाल पांडेय ने भी जल्द जांच पूरी कर आरोपित पर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...