गोरखपुर, मार्च 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन में कुलाधिपति की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता के लिए शुक्रवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय की टीम रवाना हो गई। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने 16 सदस्यीय टीम शुभकामनाएं देकर रवाना किया। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के 16 छात्र-छात्राएं नाटक एवं भाषण प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसमें वैदेहीशरण, तनीषा यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, लाभांश गुप्ता, कलश कुमारी, कनक कुमारी, आशीर्वाद श्रीवास्तव, गर्विता राय, सुधांशु, सक्षम, सिद्धि पांडेय, संध्या, आदर्श आदि शामिल हैं। टीम के साथ समन्वयक प्रो. दिव्या रानी सिंह और मैनेजर डॉ. हर्षवर्धन सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...