भागलपुर, मई 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पूर्व कुलसचिव और वर्तमान में पीजी मनोविज्ञान के हेड डॉ. निरंजन प्रसाद यादव की प्रोन्नति मामले की जांच राजभवन में 12 मई को होगी। टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल को भी सुनवाई के दौरान उपस्थित रहने को कहा गया है। इस सुनवाई के लिए राजभवन की ओर से ओएसडी कल्पना श्रीवास्तव ने शिक्षा विभाग के सचिव, डॉ. यादव, आरोप लगाने वाले सबौर कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. राजीव रंजन सिंह और अधिवक्ता पुरुषोत्तम कुमार झा को भी पत्र जारी किया गया है। विवि को निर्देश है कि वे प्रोन्नति से जुड़ा दस्तावेज भी साथ लेकर आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...