नैनीताल, जून 2 -- नैनीताल, संवाददाता। राजभवन में सोमवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजभवन के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें कुल 172 लोगों ने भाग लिया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने शिविर का निरीक्षण किया और डॉक्टरों से स्वास्थ्य जांच की प्रक्रिया एवं उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्वास्थ्य शिविर में बीडी पांडे जिला अस्पताल की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने नेत्र रोग, हृदय रोग, स्त्री रोग, सामान्य चिकित्सा और हड्डी रोग जैसे विभिन्न विभागों में निःशुल्क जांच एवं परामर्श दिया। ईसीजी समेत आवश्यक जांचें कराई गईं तथा आवश्यक दवाइयों का वितरण निशुल्क किया गया। राज्यपाल ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अच्छे जीवन की आधारशिल...