पटना, जनवरी 27 -- गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में स्वागत समारोह (ऐट होम) कार्यक्रम हुआ, जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और लेडी गवर्नर रेशमा आरिफ ने मुख्य रूप से भाग लिया। समारोह के बाद राजभवन परिसर स्थित राजेन्द्र मंडप में भारतीय नृत्य कला मंदिर, पटना के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। स्वागत समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव एवं उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, पूर्व केन्द्रीय अश्विनी कुमार चौबे, पटना की मेयर सीता साहू, जन-प्रतिनिधिगण, वरीय सैन्य पदाधिकारीगण, विभिन्न आयोगों/समितियों/ संगठनों के अध्यक्ष एवं सदस्य, वरीय प्रशासनि...