गोरखपुर, फरवरी 2 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के राजभवन परिसर लखनऊ में 7 से 9 फरवरी तक तीन दिवसीय प्रादेशिक, फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रर्दशनी आयोजित होगी। इच्छुक किसान भाई अपने फल, शाकभाजी और पुष्ण के उत्कृष्ट कोटि के नमूनों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित कर नगद पुरस्कार हासिल कर सकेंगे। राजकीय उद्यान के अधीक्षक पारस नाथ ने बताया कि प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण बेवसाइट www.upflawershowlko.com पर कराया जा सकता है। प्रति प्रदर्शन 05 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। ऑनलाइन जनरेट होने वाले प्रविष्टि कार्ड के साथ 06 फरवरी की सुबह 10 बजे तक प्रविष्टियां निर्धारित स्थान पर प्रदर्शित करनी होगी। उसी दिन शाम को निरीक्षण भी किया जाएगा। उन्होंने किसान भाइयों से अपील की कि प्रदर्शनी संबंधी जानकारी के लिए किसी भी कार्य ...