विकासनगर, मार्च 8 -- राजभवन में आयोजित वसंतोत्सव में जनजातीय क्षेत्र विकास समिति डांगुठा ने जौनसार बाबर की लोक कला और लोक संस्कृति की शानदार प्रस्तुति दी। हारुल, तांदी झैंता नृत्य से कलाकारों ने लोक संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरी। राजभवन में शुक्रवार से तीन दिवसीय वसंतोत्सव की शुरुआत हुई, जिसमें प्रदेशभर से आए सांस्कृतिक दल अपनी शानदार प्रस्तुति दे रहे हैं। जौनसार बावर के दूरस्थ क्षेत्र कथियान डांगूठा के जनजातीय क्षेत्र विकास समिति के लोक कलाकारों ने शुक्रवार और शनिवार को अपनी शानदार प्रस्तुति दी। कालकारों ने कार्यक्रम में पुरातन लोक संस्कृति का प्रदर्शन दिया जिसमें हारुल नृत्य, तांदी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। राज भवन में मौजूद अतिथियों ने जौनसार बाबर लोक संस्कृति की सराहना की। कार्यक्रम में समिति के दल नायक किरतु, सरदार सिंह, विक्रम सिंह, ...