रांची, सितम्बर 27 -- रांची। मोरहाबादी निवासी विशाल कुमार से राजभवन सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 7.50 लाख रुपए की ठगी हो गई। डोरंडा थाना में उसने परवेज खान, आशीष निशांत और शंभू चौधरी पर केस दर्ज कराया है। बताया कि आरोपियों से कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात हुई। तीनों ने राजभवन में क्लर्क की नौकरी दिलाने का झांसा दिया और 7.50 लाख रुपए मांगे। दो साल बाद भी न तो उसकी नौकरी लगी और न ही पैसे लौटाए जा रहे हैं। दबाव बनाने पर आरोपियों ने हत्या की धमकी दी है। विशाल ने बताया कि आरोपियों ने कई और लोगों से पैसे लिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...